< Back
बिज़नेस
India-US Trade Deal: क्या होगा असर भारतीय शेयर बाजार पर? जानिए किन सेक्टर्स में आ सकता है उछाल
बिज़नेस

India-US Trade Deal: India-US Trade Deal: क्या होगा असर भारतीय शेयर बाजार पर? जानिए किन सेक्टर्स में आ सकता है उछाल

Swadesh Editor
|
5 July 2025 9:45 PM IST

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है l

INDIA-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चाएं अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं। 9 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तय की गई टैरिफ डेडलाइन खत्म हो रही है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस डील पर टिकी हैं कि क्या समझौता होता है और इसका असर भारतीय बाजार पर कैसा रहेगा।

हाल ही में भारत की एक टीम अमेरिका से बातचीत कर लौट चुकी है। खबर है कि दोनों देशों के बीच एक अस्थायी ट्रेड डील को लेकर सहमति बन रही है, लेकिन ऑटो और कृषि जैसे कुछ मुद्दों पर बातचीत अब भी जारी है। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी साफ किया है कि भारत किसी दबाव में नहीं आएगा और डील तभी होगी जब वह देश के हित में होगी।

अब सवाल ये है कि इस डील से भारतीय शेयर बाजार को क्या फायदा हो सकता है? बाजार जानकारों की मानें तो अगर ये डील फाइनल हो जाती है, तो इसका सीधा असर बाजार में दिखेगा। विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, जिससे शेयर बाजार में तेजी आ सकती है और रुपये की स्थिति भी मजबूत हो सकती है। वहीं अगर डील में देरी होती है या अपेक्षा के अनुसार नतीजे नहीं मिलते, तो बाजार में हलचल और अस्थिरता बढ़ सकती है।

इन सेक्टरों पर दिखेगा ज्यादा असर

कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं, जिन पर इस डील का सीधा असर दिखेगा। IT, फार्मा, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि अमेरिका में इन भारतीय उत्पादों की मांग काफी ज्यादा है। सिर्फ 2023 में ही भारत ने अमेरिका को करीब 9.7 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल और 8 बिलियन डॉलर का फार्मा एक्सपोर्ट किया था।

निवेशकों को बरतनी होगी सावधानी

निवेशकों को इस समय थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बैंकिंग और FMCG जैसे घरेलू सेक्टर्स में निवेश फिलहाल सुरक्षित विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये वैश्विक उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होते हैं।

Similar Posts