< Back
बिज़नेस
मई महीने से बदला UPI पेमेंट का नया पैटर्न, अब गलती से कहीं ट्रांसफर नहीं होंगे पैसे
बिज़नेस

UPI New Rule: मई महीने से बदला UPI पेमेंट का नया पैटर्न, अब गलती से कहीं ट्रांसफर नहीं होंगे पैसे

Deepika Pal
|
1 May 2025 5:19 PM IST

हाल ही में अब यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए नया बदलाव आया है। यह फीचर 30 जून तक लागू किया जाएगा।

UPI New Rules: आजकल पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा हैं इसके साथ ही UPI के बिना शायद ही लोगों का काम चलता है। हाल ही में अब यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए नया बदलाव आया है। यह फीचर 30 जून तक लागू किया जाएगा और इसके बाद से आपकी पेमेंट और भी सेफ हो जाएगी।

जानिए कैसा है फीचर

UPI के तहत ही बदलाव की बात करें तो, इस नए फीचर में आपको पता चल जाएगा कि, पेमेंट किसे भेजा गया है। पेमेंट करने से पहले मोबाइल स्क्रीन पर जिसको आप पेमेंट कर रहे हैं उसका नाम आ जाएगा। यह नाम CBS ( कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) के रिकॉर्ड में दर्ज के अनुसार दिखाई देगा. इससे यूपीआई पेमेंट के दौरान होने वाली धोखाधड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इस फीचर में पेमेंट करने का तरीका नहीं बदल रहा है बल्कि नाम दिखने का तरीका बदल जाएगा. पेमेंट से पहले जो नाम ऐप में आएगा वो वेरिफाई नाम होगा यानी बैंकिंग रिकॉर्ड में दर्ज नाम होगा।

बदलेगा NPCI का यह नियम भी

आपको बताते चलें कि, NPCI के तहत पेमेंट ट्रांसफर प्रक्रिया में एक नया नियम बदला जा रहा हैं। पर्सन टू पर्सन और P2PM दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा। इस नियम में पी 2 पी लेन देन उसे कहते हैं जो दो लोगों के बीच होता है. वहीं, पी2पीएम लेनदेन उसे कहते हैं जो छोटे बिजनेसमैन के साथ होता है। अगर आपने किसी दोस्त को पैसे ट्रांसफर किए तो वो पी2पी लेनदेन कहलाता है तो पी2पीएम किसी दुकान को पेमेंट करने से होता हैं।

Similar Posts