< Back
बिज़नेस
दिनभर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 1200 अंक की तेजी, निफ्टी में तेजी
बिज़नेस

Share Market: दिनभर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 1200 अंक की तेजी, निफ्टी में तेजी

Swadesh Editor
|
15 May 2025 8:56 PM IST

Share Market: आज गुरुवार को पूरे दिन बाजार में तेजी देखी गई है l

Share Market: आज गुरुवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए राहत भरा रहा। शुरुआती गिरावट के बावजूद दिन के अंत तक बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1200 अंक की छलांग लगाकर 82,530.74 के साथ बंद हुआ l वहीं निफ्टी 395.20 की तेजी के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ l यह बढ़त कुल मिलाकर 1.48% और 1.60% की रही, जो बाजार में सकारात्मक रुझान का संकेत देती है।

बाजार में तेजी की कई है वजह

सबसे बड़ी वजह भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता मानी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत बिना टैरिफ के व्यापार के लिए तैयार हो सकता है। ट्रंप ने दोहा में एक बिजनेस बैठक में कहा कि भारत अब अमेरिका के साथ ऐसा समझौता करना चाहता है, जिसमें टैरिफ की बाधा न हो। इस खबर के बाद निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ा।

कच्चे तेलों की कीमत में भी दिखी नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी भी शेयर बाजार के लिए राहत की खबर रही। गुरुवार को फ्यूचर ट्रेडिंग में क्रूड ऑयल की कीमतें गिरकर 5,264 रुपये प्रति बैरल पर आ गईं। तेल की कीमतों में गिरावट से भारत को सीधा लाभ मिलता है, क्योंकि देश अपनी जरूरत का लगभग 80% कच्चा तेल आयात करता है।

घरेलू मोर्चे पर भी स्थिति अनुकूल रही। खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर 3.16% पर आ गई, जो भारतीय रिजर्व बैंक के 4% के लक्ष्य से कम है। इससे पहले मार्च में यह 3.34% थी। महंगाई में गिरावट से यह उम्मीद जगी है कि जून में होने वाली RBI की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। ब्याज दरों में कटौती से खास तौर पर रियल एस्टेट और मेटल सेक्टर की कंपनियों को फायदा होता है, जिसका असर बाजार में दिखा।

Similar Posts