< Back
बिज़नेस
क्रिप्टो खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान
बिज़नेस

Crypto in India: क्रिप्टो खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान

Swadesh Editor
|
11 July 2025 6:59 PM IST

Crypto in India: अगर आप भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम जरूर से पता होने चाहिए।

Crypto in India: अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि भारत में इसे लेकर क्या नियम हैं और इसकी खरीदारी कैसे की जाती है। मौजूदा समय में भले ही भारत सरकार ने क्रिप्टो को लीगल टेंडर यानी कानूनी मुद्रा का दर्जा नहीं दिया है लेकिन इसे डिजिटल एसेट की तरह खरीदने और बेचने की इजाजत है। मतलब आप क्रिप्टो से दुकान में सामान तो नहीं खरीद सकते लेकिन इसमें निवेश कर सकते हैं।

क्रिप्टो खरीदने के लिए क्या करें

क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक भरोसेमंद और सिक्योर क्रिप्टो एक्सचेंज चुनना होगा। भारत में WazirX, CoinDCX जैसे प्लेटफॉर्म्स काफी पॉपुलर हैं।इसके अलावा Binance और Kraken जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंज भी भारतीय यूजर्स को INR में ट्रेडिंग की सुविधा देते हैं। एक्सचेंज चुनते समय यह जरूर देखें कि उसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन है या नहीं। फंड्स को कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है या नहीं और कंपनी का रिकॉर्ड कैसा है।

जरूरी डॉक्यूमेंट और KYC प्रक्रिया देखें

एक्सचेंज पर अकाउंट खोलने के लिए KYC यानी ‘Know Your Customer’ प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स देनी होंगी। एक बार अकाउंट वेरिफाई हो जाने के बाद आप बैंक अकाउंट या UPI से रुपये डालकर क्रिप्टो खरीद सकते हैं। आप चाहें तो मार्केट ऑर्डर लगाकर मौजूदा रेट पर खरीदारी कर सकते हैं या लिमिट ऑर्डर लगाकर तय रेट पर खरीद सकते हैं।

स्टोरेज और सुरक्षा का ध्यान रखें

क्रिप्टो को खरीदने के बाद यह भी जरूरी है कि आप उसे कहां और कैसे स्टोर करेंगे। इसके लिए दो तरह के डिजिटल वॉलेट होते हैं – हॉट वॉलेट (इंटरनेट से जुड़े) और कोल्ड वॉलेट (जैसे हार्डवेयर डिवाइस – Ledger, Trezor)। लंबे समय तक निवेश करने वाले लोग आमतौर पर कोल्ड वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये ज्यादा सुरक्षित होते हैं।

टैक्सेशन और ITR में जानकारी देना जरूरी

भारत में क्रिप्टो करेंसी से हुई कमाई पर सरकार 30% टैक्स लेती है। इसके अलावा हर बड़े लेनदेन पर 1% TDS भी कटता है। इसलिए आपको अपनी क्रिप्टो से हुई आमदनी को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में सही तरीके से दिखाना जरूरी है वरना बाद में दिक्कत हो सकती है।

Similar Posts