< Back
बिज़नेस
ईरान- इजराइल युद्ध का असर सोने- चांदी पर, जानें क्या है नई कीमत
बिज़नेस

Gold- Silver Price: ईरान- इजराइल युद्ध का असर सोने- चांदी पर, जानें क्या है नई कीमत

Swadesh Editor
|
17 Jun 2025 10:27 PM IST

Gold- Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है l जानें क्या है इसके पीछे का कारण l

Gold- Silver Price: ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच आम लोगों को राहत देने वाली ख़बर सामने आई है l दरअसल दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है l वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है जो बाजार में नए संकेत दे रहा है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को सोना 1,200 रुपए टूटकर 1,00,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 1,01,370 रुपए था। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,100 रुपए टूटकर 99,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं अगर चांदी की बात करें तो उसकी कीमत 100 रुपए बढ़कर 1,07,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है l

सोने की कीमतों में गिरावट की वजह

सोने की इस गिरावट को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि व्यापारियों के बीच यह धारणा बन रही है कि ईरान संघर्षविराम की ओर बढ़ रहा है। ईरान की तरफ से इज़राइल के साथ तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की खबरों ने निवेशकों के बीच शांति की उम्मीद जगा दी है जिससे सोने की मांग घट गई है।

चांदी ने बनाया नया रिकार्ड

वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कारोबार के दौरान चांदी के दाम में 2,686 रुपए का उछाल आया और यह 1,09,250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। शाम को चांदी 1,08,588 रुपए पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों में भी हल्की तेजी देखी गई और यह दिन के उच्चतम स्तर 99,650 रुपए तक पहुंच गया, हालांकि यह सामान्य दायरे में ही रहा।

विश्लेषक क्या कहते हैं

पश्चिम एशिया के संकट के बावजूद मुनाफावसूली के चलते सोने में गिरावट देखी जा रही है। मेहता इक्विटीज के राहुल कलंत्री ने कहा कि निवेशकों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफा बुक किया है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भी सतर्कता देखी जा रही है। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि वैश्विक आर्थिक संकेतकों खासकर अमेरिका की खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े, बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में फिर से कीमतों में बदलाव की संभावना बनी हुई है।

Similar Posts