< Back
बिज़नेस
सोने की कीमतों में फिर आई चमक, चांदी भी हुई महंगी, निवेशकों का बढ़ा भरोसा
बिज़नेस

Gold Silver Price: सोने की कीमतों में फिर आई चमक, चांदी भी हुई महंगी, निवेशकों का बढ़ा भरोसा

Swadesh Editor
|
18 Jun 2025 10:42 PM IST

Gold- Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है l

Gold- Silver Price: दिल्ली में सोना और चांदी एक बार फिर चर्चा में हैं। ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के बीच निवेशकों का रुझान सेफ हैवन यानी सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ता दिख रहा है। इसी का असर बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में साफ नजर आया जहां चांदी 1,000 रुपए उछलकर 1,08,200 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत भी 540 रुपए बढ़कर एक बार फिर एक लाख रुपए के पार हो गई।

चांदी की कीमत में लगातार तेजी

चांदी की कीमत में यह लगातार दूसरा दिन है जब तेजी देखने को मिली है। जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमतें फरवरी 2012 के बाद पहली बार 37 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई हैं। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को चांदी 1,07,200 रुपए पर बंद हुई थी जो बुधवार को 1,08,200 रुपए हो गई।

इसके अलावा अगर सोने की बात करें तो 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को 1,00,710 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। रुपए में गिरावट और वैश्विक स्तर पर सोने की मजबूत पकड़ के चलते घरेलू बाजारों में इसकी कीमतें ऊपर बनी हुई हैं।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने-चांदी में तेजी बनी हुई है। वहीं कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका और ईरान के बीच संभावित टकराव और ट्रंप द्वारा ईरान को दिए गए चेतावनी भरे बयान से निवेशकों में चिंता बढ़ी है जिसका असर सोने की मांग पर साफ नजर आ रहा है।

Similar Posts