< Back
बिज़नेस
CNG से गाड़ियां चलाने वाले सावधान, सरकार करने जा रही कीमतों में बढ़ोतरी
बिज़नेस

CNG Price: CNG से गाड़ियां चलाने वाले सावधान, सरकार करने जा रही कीमतों में बढ़ोतरी

Swadesh Writer
|
15 Nov 2024 8:53 PM IST

CNG Price: सीएनजी की कीमतों में जल्द ही इजाफ़ा होने जा रहा है l

CNG Price: अगर आप सीएनजी की गाडियां चलाते हैं तो आप इस बात के लिए तैयार हो जाये कि जल्द ही उसकी कीमत में इजाफ़ा होने जा रहा है l इसका कारण अभी तक जो सामने आया है उसमें कहा जा रहा है कि सरकार का एक महीने की अवधि में गैस कंपनियों को घरेलू कोटे से मिलने वाली गैस की सप्लाई में कटौती करना है l बता दें कि सरकार ने इससे पहले 16 अक्टूबर को इसमें कटौती किया था और अब 16 नवंबर को फिर से कटौती करने जा रही है l इस फैसलों के बाद सीएनजी कंपनियों ने कहा कि इससे उनकी आपूर्ति पर असर पड़ता है l

कैसे महंगी होगी सीएनजी

सरकार द्वारा घरेलु गैस आपूर्ति में कटौती करने का असर कंपनियों के वित्तीय सेहत पर भी पड़ता है l जिसकी भरपाई कंपनिया ग्राहकों से करती है l बता दें कि गैस कंपनियों की घरेलू तौर पर उत्पादित होने वाली गैस की सप्लाई सस्ती पड़ती है l तो इस तरह से कुल मिलाकर उनकी लागत में कमी आती है और वो कमी दाम पर ही लोगों को सीएनजी बेच पाती है l जबकि इस कटौती के बदले में उन्हें विदेश से आयात की जाने वाली गैस खरीदनी होगी, जो महंगी होती है l

इन्हीं सब कारणों से ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सीएनजी महंगी होने वाली है l इसीलिए जिन लोगों की गाडियां सीएनजी से चलती है वो पहले से इस मामले को लेकर सावधान हो जाए l

Similar Posts