< Back
बिज़नेस
एप्पल को भारत में iPhone बनाने से होती है जबरदस्त कमाई, प्रोडक्शन बंद करने पर उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान
बिज़नेस

Apple Production In India: एप्पल को भारत में iPhone बनाने से होती है जबरदस्त कमाई, प्रोडक्शन बंद करने पर उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

Tanisha Jain
|
16 May 2025 7:40 PM IST

भारत में iPhone बनाकर एप्पल को होती है बड़ी कमाई, अगर प्रोडक्शन बंद हुआ तो कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा सीधा असर

Apple Production In India: एप्पल का iPhone प्रोडक्शन भारत में तेजी से बढ़ रहा है और इससे कंपनी को अच्छी-खासी कमाई भी हो रही है। ऐसे में अगर एप्पल भारत में प्रोडक्शन बंद करता है या इसे अमेरिका में शिफ्ट करता है, तो कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही करनी चाहिए। इस पर एप्पल ने साफ किया कि भारत में प्रोडक्शन जारी रहेगा।

भारत में प्रोडक्शन से एप्पल को कितना फायदा होता है?


एप्पल के कुल iPhone प्रोडक्शन का लगभग 15% हिस्सा भारत में बनाया जाता है। भारत सरकार ने एप्पल को यहां मैन्युफैक्चरिंग के लिए कई छूट दी है। टिम कुक ने भी कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone अब भारत में ही बन रहे है। साथ ही बताया कि आने वाले समय में भारत ही इन फोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा।

GTRI की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल को भारत में एक iPhone बनाने पर लगभग 30 डॉलर की कमाई होती है और यही फोन अमेरिका में करीब 1000 डॉलर में बिकते है।

चीन के बाद भारत बना एप्पल की पहली पसंद


एप्पल अभी अपने ज्यादातर फोन चीन में बनाता है, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे वहां से प्रोडक्शन हटाना चाहती है। ऐसे में भारत उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प बन गया है।रिपोर्ट के अनुसार, अगर एप्पल इस साल के अंत तक अपना प्रोडक्शन भारत में और बढ़ाता है, तो यहां सालाना 6 करोड़ से ज्यादा iPhone बनने लगेंगे।

कम लागत में ज्यादा फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में उत्पादन की लागत काफी कम है, जिससे एप्पल को सीधा फायदा हो रहा है। इसी वजह से कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर जोर दें रही है।

एप्पल के लिए भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस बन चुका है। यहां से प्रोडक्शन बंद करना न तो एप्पल के लिए फायदेमंद होगा और न ही भारत के लिए। आने वाले समय में एप्पल का भारत में निवेश और बढ़ने की उम्मीद है।

Similar Posts