< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और बैजनाथपारा में चला बुलडोजर, मुख्य मार्गों से हटाया अवैध कब्जा
छत्तीसगढ़

Raipur News: रायपुर में पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और बैजनाथपारा में चला बुलडोजर, मुख्य मार्गों से हटाया अवैध कब्जा

Deeksha Mehra
|
19 March 2025 12:45 PM IST

Bulldozers Ran on Encroachment in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में मंगलवार को अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा ठेलों-गुमटियों को हटाकर सड़कें साफ की गईं। नगर निगम जोन 2 और जोन 4 की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त कार्रवाई कर सैकड़ों कब्जाधारियों पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम जोन 4 की टीम ने मल्टी-लेवल पार्किंग, पुराना बस स्टैंड और एवरग्रीन चौक से बैजनाथपारा तक नालियों पर बनाए गए अवैध पाट को तोड़ा गया है। इसके अलावा 8 बड़े पाट को हटाया साथ ही अवैध ठेले और गुमटियों को हटाकर सड़क पर रखे सामानों को जब्त किया। इस अभियान के दौरान लगभग आठ- नौ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक और खालसा स्कूल मार्ग पर अभियान चलाया। यातायात पुलिस की सहायता से लगभग 22 ठेले और गुमटियों को सड़क से हटाया गया। इस दौरान करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Similar Posts