< Back
छत्तीसगढ़
Bulldozers Action on Illegal Encroachments in Mahamaya Hills

Bulldozers Action on Illegal Encroachments in Mahamaya Hills

छत्तीसगढ़

अंबिकापुर: महामाया पहाड़ में अवैध कब्जे पर चल रहा बुलडोजर, पहले दिन टूटेंगे 60 घर; कांग्रेस का विरोध जारी

Deeksha Mehra
|
20 Jan 2025 12:23 PM IST

Bulldozers Action on Illegal Encroachments in Mahamaya Hills : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बने महामाया पहाड़ पर अवैध निर्माण पर सोमवार 20 जनवरी को प्रशासन का बुलडोजर कार्रवाई शू हो गई है। पहले दिन प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए 60 घरों को तोड़ा जाएगा। इस एक्शन के खिलाफ कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

व्यवस्थापन करने की भी मांग

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह से महामाया पहाड़ पर राजस्व, वन विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची है। प्रशासन की पहुंचने की सूचना पर कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।

कांग्रेस समेत स्थानीयों ने व्यवस्थापन करने की भी मांग रखी है। बताया जा रहा है कि, समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी नहीं मानें इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया।

दो चरणों में होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि, सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर, सरगुजा से लगे महामाया पहाड़ को काटकर लगभग चार सौ से पांच सौ लोग रह रहे थे। कब्जाधारियों ने इलाके में मकान और बाड़ी बनाई है। बता दें कि, 2 दिन पहले नवागढ़ इलाके के 60 घरों में कब्जा हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था। नोटिस दिए गए अन्य घरों को दूसरे चरण में तोड़ा जाएगा।


Similar Posts