< Back
Breaking News
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक मध्यप्रदेश के 17 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट किया जारी, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी जताई संभावना
Breaking News

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक मध्यप्रदेश के 17 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट किया जारी, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी जताई संभावना

Swadesh Digital
|
22 April 2024 8:30 PM IST

आज भी अचानक कई जिलो में मौसम ने ली करबट

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के बाद मौसम ने एक बार करवट ली है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में आंधी तथा बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 25 अप्रैल तक अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।

दरअसल, 22 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। लेकिन 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि,उससे पहले 23 से 25 अप्रैल के बीच हवाएं 10 से 12 किमी प्रतिघंटा की गति से चल सकती है। जिससे भीषण गर्मी से आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी।

इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

आईएमडी ने अगले दो दिनों तक बैतूल, खरगोन और बड़वानी जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं, कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके साथ ही हरदा खंडवा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

अगर बात करें राजधानी भोपाल की तो यहाँ ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा नर्मदा पुरम ,बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास ,शाजापुर ,आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छतरपुर में भी बादल छाए रहेंगे।

Similar Posts