< Back
Breaking News
13 सैनिकों की मौत, तालिबान गुट ने ली जिम्मेदारी…
Breaking News

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला: 13 सैनिकों की मौत, तालिबान गुट ने ली जिम्मेदारी…

Pushpendra Raghuwanshi
|
28 Jun 2025 3:31 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वजीरिस्तान जिले से शनिवार को एक आत्मघाती हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और 29 लोग घायल होने की खबर सामने आई है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े हाफिज गुल बहादुर गुट के आत्मघाती दस्ते ने ली है।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, "एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले में घुसा ले गया। इस विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए, जबकि 10 अन्य सैनिक और 19 आम नागरिक घायल हो गए। धमाके के प्रभाव से पास की दो रिहायशी इमारतों की छतें गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए।”

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, घायल सैनिकों में से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप के आत्मघाती दस्ते ने ली है, जो पाकिस्तान तालिबान (टीटीपी) का एक कट्टरपंथी धड़ा है। यह वही संगठन है जिसने हाल के वर्षों में देश के कई हिस्सों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है।

गौरतलब है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमलों में तीव्र वृद्धि देखी गई है। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक कुल लगभग 290 लोगों की जान गई है, जिनमें अधिकतर सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं।

इस्लामाबाद बार-बार काबुल पर आरोप लगाता रहा है कि वह पाकिस्तान विरोधी आतंकी गुटों को अपनी सरजमीं का इस्तेमाल करने दे रहा है, लेकिन अफगान तालिबान इन आरोपों को खारिज करता रहा है।

यह हमला न केवल पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाता है, बल्कि इस क्षेत्र में बढ़ते आतंकवाद के खतरे की भी गवाही देता है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक सरकार और सुरक्षाबल सीमा पार से हो रही घुसपैठ और आतंकी नेटवर्क पर निर्णायक कार्रवाई नहीं करते, तब तक ऐसे हमले जारी रहने की आशंका बनी रहेगी।

Similar Posts