< Back
Breaking News
Beer Biceps Controversy

Beer Biceps Controversy

Breaking News

Beer Biceps Controversy: रणवीर इलाहाबादिया ने भद्दे कमेंट को लेकर मांगी माफी, कहा - मुझे यह नहीं कहना चाहिए था

Gurjeet Kaur
|
10 Feb 2025 3:26 PM IST

Beer Biceps Controversy : रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर किये भद्दे कमेंट को लेकर माफी मांगी है। इलाहाबादिया ने कहा कि, 'मुझे यह नहीं कहना चाहिए था...मुझे खेद है। मैंने शो के लोगों को इंसेंसिटिव पार्ट हटाने के लिए रिक्वेस्ट किया है।'

रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर 52 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने कमेंट के लिए माफी मंगाते नजर आ रहे हैं। अपने कमेंट को लेकर इलाहाबादिया ने अधिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। उन्होंने सीधे - सीधे अपने कमेंट पर खेद जताया है।

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट को कहा था कि, 'क्या आप अपने माता - पिता को संभोग (sex) करते देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।' इस कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस कमेंट को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

यह जानकारी भी सामने आई है कि, मुंबई पुलिस ने शिकायत के बाद इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर जाकर लोगों से पूछताछ की है।

इधर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े विवाद पर एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर कहा कि, "यूट्यूब से संबंधित प्रकरण, वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ऐसी सामग्री को हटाने से पहले, आपको संबंधित पुलिस को चैनल और विशिष्ट वीडियो का विवरण भी जमा करना होगा। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन अधिकारियों को जहां एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में एक कार्रवाई रिपोर्ट इस पत्र के जारी होने की तारीख से तीन (10) दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जाएगी।"

Similar Posts