< Back
Breaking News
पुणे आ रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, लोगों में अफरा - तफरी

Maharashtra: Fire broke out in a passenger train 

Breaking News

महाराष्ट्र: पुणे आ रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, लोगों में अफरा - तफरी

Gurjeet Kaur
|
16 Jun 2025 10:05 AM IST

महाराष्ट्र। पुणे आ रही दौंड-पुणे डेमू ट्रेन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन के तीसरे डिब्बे में आग लगी है। आधिकारिक तौर पर आग लगाने के कारण का पता नहीं चला है। किसी जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। ट्रेन के तीसरे डिब्बे में अचानक धुंए का गुबार देखा गया।

बताया जा रहा है कि, दौंड-पुणे डेमू ट्रेन सुबह 07:05 बजे दौंड से छूटकर पुणे आ रही थी तब ट्रेन के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। उस टॉयलेट में एक व्यक्ति फंस गया था। दरवाजा लॉक होने की वजह से वह खुल नहीं रहा था। उस व्यक्ति के चिल्लाने और वहां से धुआं उठता देख, किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए कुछ लोगों ने टॉयलेट का दरवाज़ा तोड़ दिया और उस व्यक्ति को बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।

इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्री धुंए से भरे कोच में चीख पुकार करते नजर आ रहे हैं। गनीमत रही कि, किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। आग के कारण पूरा कोच क्षतिग्रस्त हो गया। पैसेंजर ट्रेन को अगले स्टेशन में रोककर जांच की जा रही है।

Similar Posts