< Back
Breaking News
Shubman Gill

Shubman Gill

Breaking News

New Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम को मिला नया लीडर, रोहित की जगह इस सितारे को सौंपी कमान

Rashmi Dubey
|
24 May 2025 2:33 PM IST

Shubman Gill replaces Rohit sharma: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हो गई है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। 24 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बड़े फैसले की जानकारी दी। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी, जहां गिल बतौर कप्तान अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

क्यों चुना गया शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान?

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनके साथ मौजूद शिवसुंदर दास ने बताया कि गिल के नाम पर टीम के भीतर चर्चा और खिलाड़ियों से फीडबैक लेने के बाद फैसला लिया गया।

अगरकर ने कहा, "यह एक तनावपूर्ण जिम्मेदारी है, लेकिन हम एक ऐसा कप्तान चाहते थे जो लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सके, न कि एक अस्थायी समाधान। हमें विश्वास है कि गिल सीखकर अपने नेतृत्व कौशल में सुधार करेंगे। हमने उनकी क्षमता देखी है और इसी विश्वास के साथ उन्हें बागडोर सौंपी है।"

गिल बने भारत के चौथे सबसे युवा टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल ने 25 साल और 258 दिन की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह भारत के चौथे सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने महज 23 साल और 169 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। वहीं कपिल देव ने 24 साल 48 दिन की उम्र में और रवि शास्त्री ने 25 साल 229 दिन की उम्र में टीम की कमान संभाली थी। अब इस खास सूची में शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है, जिससे युवा नेतृत्व की एक नई उम्मीद जगी है।

शुभमन गिल के पास कप्तानी का अनुभव

शुभमन गिल ने भले ही अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। साल 2024 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इसके अलावा गिल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उपकप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। फरवरी 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे भारत के उपकप्तान थे। आईपीएल में भी गिल ने नेतृत्वकारी छाप छोड़ी है। 2024 सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था। ये अनुभव अब उन्हें टेस्ट कप्तानी में भी काम आएंगे।

Similar Posts