< Back
Breaking News
Jaguar Fighter Plane Crash

Jaguar Fighter Plane Crash

Breaking News

Jaguar Fighter Plane Crash: हरियाणा में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट ने पैराशूट से बचाई जान...

Rashmi Dubey
|
7 March 2025 5:38 PM IST

Jaguar Fighter Plane Crash: हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान ने अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे के समय पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए वायुसेना के अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि विमान ने अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे के वक्त पायलट ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद वायुसेना के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।



भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर बताया है कि अंबाला में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक जगुआर विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हो गया। पायलट ने स्थिति संभालते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफलता पाई। घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने तुरंत आदेश जारी कर दिए हैं।

खबर अपडेट हो रही...

Similar Posts