< Back
Top Story
देहरादून से केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,  अब तक 7 लोगों की मौत
Top Story

Kedarnath Helicopter Crash: देहरादून से केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 7 लोगों की मौत

Jagdeesh Kumar
|
15 Jun 2025 8:07 AM IST

देश में एक बार फिर प्लेन हादसा होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया था। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ था। अब हेलीकॉप्टर के केदारनाथ के पास क्रैश होने की खबर है। हेलीकॉप्टर में सात लोग मौजूद थे, जिसमें से सभी सातों लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है।

मौसम की खराबी के कारण हुआ हादसा

रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने दी। हादसे में अब तक एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चे कुल सात लोगों के मौत की खबर है।

मृतकों की पहचान

हादसा में जान गंवाने वाला परिवार जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। जिसमें दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है।

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है, उन्होंने लिखा- "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"

Similar Posts