< Back
Breaking News
Rajasthan Plane Crash

Rajasthan Plane Crash

Breaking News

Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम

Gurjeet Kaur
|
9 July 2025 1:46 PM IST

Rajasthan Plane Crash : राजस्थान के चुरू में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। रतनगढ़ तहसील के भनोदा गांव स्थित राजलदेसर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि प्लेन में दो पायलट मौजूद थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल मौके पर हैं और आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं। प्लेन के क्रैश होते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया, "आईएएफ का जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।"

अप्रैल में, गुजरात के जामनगर जिले के सुवरदा गांव में भारतीय वायुसेना का एक दो सीटों वाला जगुआर लड़ाकू विमान एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। जगुआर लड़ाकू विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर था जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मार्च में, हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि एक अन्य एएन-32 परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था - दोनों ही घटनाक्रम एक ही दिन हुए थे।

Similar Posts