< Back
Breaking News
Murder Case

 Murder Case

Breaking News

UP News: जौनपुर में गौ-तस्करों की पिकअप ने पुलिस टीम को रौंदा, सिपाही शहीद, मुठभेड़ में बदमाश ढेर, दो घायल

Gurjeet Kaur
|
18 May 2025 9:17 AM IST

उत्तरप्रदेश। जौनपुर में गोस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप वाहन चढ़ा दी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को करीब 60 किमी तक पीछा किया। वाराणसी में तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश सलमान मारा गया। जबकि नरेंद्र यादव और गोलू यादव को पैर में गोली लगी है।

बताया जा रहा है कि, जौनपुर में शनिवार रात पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ हो गई। गौ-तस्करों की पिकअप ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम को रौंद दिया। इस हमले में कांस्टेबल दुर्गेश शहीद हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों का लगभग 60 किलोमीटर तक पीछा किया, जो वाराणसी तक पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11:30 बजे जौनपुर के खुज्ज़ी मोड़ के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप आई। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की। कांस्टेबल दुर्गेश ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने उन्हें पिकअप से टक्कर मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में दुर्गेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमलावरों का पीछा शुरू किया। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में तस्करों ने पिकअप छोड़ दी और दो बदमाश बाइक से चंदवक की तरफ भागने लगे। पुलिस जब उनके करीब पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।

मुठभेड़ में एक बदमाश सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर, कोटवा थाना, जलालपुर, जौनपुर को सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं अन्य दो बदमाश नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव, निवासी समना, चौबेपुर, वाराणसी तथा गोलू यादव पुत्र संकठा यादव, निवासी टड़िया थाना अलीनगर, चंदौली के पैरों में गोली लगी है। दोनों को पुलिस हिरासत में अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

Similar Posts