< Back
Breaking News
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं देखने को मिलेगा बुमराह का जादू, चोट के कारण हुए बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
Breaking News

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं देखने को मिलेगा बुमराह का जादू, चोट के कारण हुए बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Rashmi Dubey
|
12 Feb 2025 5:18 AM IST

Bumrah Out of Champions Trophy: जो डर था, वही हुआ। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने 11 फरवरी की रात ट्वीट करके यह जानकारी दी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 11 फरवरी तक आईसीसी को अपना फाइनल स्क्वॉड भेजना था लेकिन बुमराह अपनी चोट से समय पर उबर नहीं पाए।

वरुण चक्रवर्ती को मिली टीम में एंट्री

कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अब जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया गया है। हर्षित ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। वह यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआत में अस्थायी टीम में जगह दी गई थी।

कमर की चोट से जूझ रहे थे बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के बाद से जसप्रीत बुमराह खेल से बाहर चल रहे हैं जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में उनका स्कैन कराया गया था। इसके बाद बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बुमराह की रिकवरी में जुटा हुआ है। वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।

बुमराह की जगह हर्षित राणा की एंट्री

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती,रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान),विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर)।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे,यशस्वी जायसवाल

Similar Posts