
emergency landing of indigo flight in chhattisgarh raipur airport
BREAKING NEWS: नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम, रायपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिग, यात्री ने दी थी सूचना
|Bomb in Nagpur Kolkata flight : छत्तीसगढ़। रायपुर एयरपोर्ट पर नागपुर कोलकाता फ्लाइट की गुरुवार 14 अक्टूबर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि, इंडिगो की नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया।
SSP संतोष सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसके बाद विमान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्काड के साथ विमान की तलाशी ली जा रही है। इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं है।
माना थाना पुलिस के मुताबिक गुरूवार सुबह एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टेन को संपर्क किया गया और फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे को खाली कराया गया और फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में लगभग 145 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्री सभी सुरक्षित हैं। CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है। फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारीयों द्वारा इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
यात्री ने दी थी बम की सूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में बम होने की सूचना एक यात्री द्वारा दी गई थी। बताया जा रहा है कि, यात्री ने फ्लाइट में डाइनामाईट होने की बात कही। जिसके बाद बाकी यात्री भी घबरा गए और फ्लाइट अटेंडेंट को सूचना दी गई। फिर पायलट को सूचित किया गया, जिसके बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई।
जानकारी देने वाले यात्री से पूछताछ जारी है, यात्री पर FIR दर्ज कर किसी भी वक्त गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट की जांच के बाद यात्रियों को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करे
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें