< Back
छत्तीसगढ़
Crime

Crime

छत्तीसगढ़

महासमुंद: एक ही परिवार के 4 लोगों के घर में मिले शव, सामूहिक आत्महत्या करने की आशंका

Deeksha Mehra
|
14 May 2025 1:35 PM IST

छत्तीसगढ़। महासमुंद में एक ही परिवार के 4 लोगों के एक साथ शव मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई हैए। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। यह पूरा मामला बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के अपने मकान नं. 5 में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फंदे पर लटका मिला, जबिक उसकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटे कियांश पटेल (4 वर्ष) के शव फर्श पर पड़े मिले हैं।

SP समेत पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा मे प्यून ( भृत्य ) के पद पर कार्यरत था। आज जब उनकी लाश मिली तो घर अंदर से बंद था।

पुलिस को आशंका है कि बसंत पटेल ने अपने परिवार को जहर देकर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है। बागबाहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में है। इसके साथ ही सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है।



Similar Posts