< Back
Lead Story
झारखंड भाजपा के खिलाफ रांची पुलिस ने दर्ज की FIR

झारखंड भाजपा के खिलाफ रांची पुलिस ने दर्ज की FIR

Lead Story

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, नरेंद्र लालचंदजी को मीरा भयंदर से टिकट

Deeksha Mehra
|
29 Oct 2024 11:42 AM IST

BJP Candidate List for Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है जबकि उमरेड सीट से सुधीर पारवे को उतारा है। बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, लेकिन महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन अब तक सभी 288 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।

महायुति ने किया 281 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार के गुट की एनसीपी और कुछ छोटे स्थानीय दल शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने 288 में से 281 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें से बीजेपी 148, शिवसेना 78, अजित पवार की एनसीपी 49 और अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सहयोगी दलों में रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी और अन्य शामिल हैं। महायुति को अभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है।

MVA ने की अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा

महा विकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और अन्य छोटे दल शामिल हैं। महा विकास अघाड़ी ने अब तक 265 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने क्रमशः 102 और 84 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शरद पवार गुट की एनसीपी ने 82 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। एमवीए को 21 सीटों के लिए अभी प्रत्याशियों का ऐलान करना बाकी है। शरद गुट ने नागपुर की काटोल सीट पर अपना प्रत्याशी भी बदल दिया है, जहां से अनिल देशमुख के बजाय उनके बेटे सलील देशमुख को टिकट दिया गया है।

Similar Posts