< Back
छत्तीसगढ़
टीआई कलीम खान का डिमोशन, पैसे मांगने और यौन शोषण का लगा था आरोप
छत्तीसगढ़

Bilaspur News: टीआई कलीम खान का डिमोशन, पैसे मांगने और यौन शोषण का लगा था आरोप

Deeksha Mehra
|
6 May 2025 9:15 AM IST

TI Kaleem Khan Demoted : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने थाना प्रभारी कलीम खान के खिलाफ बड़ी काईवाई की है।कलीम खान को डिमोट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, टीआई कलीम पर महिला ने पैसे मांगने और यौन शोषण का आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद कलीम खान का निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर डिमोशन कर दिया गया है। टीआई खान को अब इस पद पर एक साल तक काम करना होगा।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कलीम खान जब बिलासपुर में पदस्थ थे, तब उनके खिलाफ एक महिला ने पैसों की मांग और यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत एसपी दीपक झा के कार्यकाल में सामने आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में धोखाधड़ी के एक मामले में दबिश देकर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया था।

इसी केस में जांच और जमानत में मदद का भरोसा दिलाते हुए कलीम खान ने महिला से संपर्क किया। उन्होंने पहले कॉल किया और फिर मैसेज कर मुलाकात की, जहां कथित तौर पर आर्थिक लाभ की मांग की गई।

पीड़िता के आरोपों के बाद एसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई। आरोप सिद्ध पाए जाने पर विभागीय जांच भी कराई गई। विभागीय जांच में भी महिला का आरोप सिद्ध होने पर आईजी शुक्ला ने निरीक्षक कलीम खान को निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर 1 साल के लिए डिमोशन करने का आदेश जारी किया है।


Similar Posts