< Back
बिहार
पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू की जांच
बिहार

पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू की जांच

स्वदेश डेस्क
|
12 April 2023 4:54 PM IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत हरकत में आया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देकर कॉल काट दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस बम स्क्वॉड टीम और डॉग स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।उन्होंने कहा की बम निरोधक दस्ते को यहां छानबीन में कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। ऐसे में फ्लाइट्स भी यहां अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।

Similar Posts