< Back
बिहार
बिहार विधानसभा में जीत पर नितीश कुमार ने कहा -  जनता मालिक है
बिहार

बिहार विधानसभा में जीत पर नितीश कुमार ने कहा - " जनता मालिक है "

स्वदेश डेस्क
|
3 Nov 2021 5:14 PM IST

पटना। बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद कल से आज तक जश्न का माहौल है। दोनों सीटों पर मिले जीत से राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुश है पर वह चुनाव परिणाम से पूर्व और बाद में भी अपनी खुशी जाहिर नहीं कर रहे है ।

हालांकि उनके उनके चेहरे के भाव को देखकर उनकी खुशी को अंदाजा लगाया जा सकता है । उनकी खुशी को आज छठ घाटों की तैयारी को लेकर निरीक्षण के दौरान देखा गया। निरीक्षण के बाद जब पत्रकारों ने उनसे उपचुनाव के नतीजों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो सीएम नीतीश कुमार ने राजद और तेजस्वी को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन एक मुस्कान उन्होंने जरुर दी और कहा कि जनता मालिक है। उनहोंने भले ही चुनाव में जीत को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनकी मुस्कान ने ही कई बातें साफ कर दी कि वह चुनाव के नतीजों को लेकर क्या कहना चाहते हैं।

Similar Posts