बिहार
मां और मातृशक्ति के अपमान को लेकर एनडीए का बिहार बंद का ऐलान
बिहार

मां और मातृशक्ति के अपमान को लेकर एनडीए का बिहार बंद का ऐलान

Swadesh News
|
2 Sept 2025 7:30 PM IST

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के अपमान को लेकर 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। विपक्षी दलों कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

एनडीए के नेता ने कहा कि महागठबंधन की ओर से अब तक इस घटना को लेकर माफी नहीं मांगी गई है, जो उनके अहंकार का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती माँ और बहन को अपमानित करने वालों को नहीं छोड़ेगी और इसका जवाब देगी। 4 सितंबर को एनडीए महिला मोर्चा की महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें अस्पताल, नेशनल हाईवे और रेलवे को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सुबह 7:00 से 12:00 तक बिहार बंद रहेगा।

मनोज राय ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना राजद और कांग्रेस की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि यह माँ को अपमानित करने की घटना है और बिहार की महिलाएं इसका जवाब देंगी। एनडीए संयोजक मनोज राय ने कटिहार के आम जनता से अपील की कि वे इस बंदी में शामिल होकर बंदी अभियान को सफल बनाएं।

Related Tags :
Similar Posts