< Back
बिहार
त्योहारों पर घर वापसी की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, चलेंगी 299 एसी - नॉन एसी बस

चुनावी साल में बड़ा ऐलान : त्योहारों पर बिहार के लोगों को घर वापस लाएगी सरकार

बिहार

चुनावी साल में बड़ा ऐलान: त्योहारों पर घर वापसी की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, चलेंगी 299 एसी - नॉन एसी बस

Gurjeet Kaur
|
26 Jun 2025 11:12 AM IST

बिहार। चुनावी साल में बिहार सरकार ने बिहार के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि, बिहार के वे लोग जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं उन्हें एनडीए सरकार बस चलाकर त्योहारों के समय घर वापस लाएगी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि, देश भर में रह रहे, बिहार वासियों के पर्व-त्योहारों में घर आने के लिए एनडीए सरकार बसें चलाएगी। खासकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान, जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से अपने घरों की ओर प्रस्थान करते हैं, उनकी सुगम व्यवस्था के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में, बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन किया जाएगा।

24 जून 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये का व्यय करेगी। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत 150 अतिरिक्त एसी बसों का परिचालन भी किया जाएगा। राज्य सरकार त्योहारों, विशेष रूप से छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर, केंद्र सरकार से और अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन का अनुरोध करेगी। इससे त्योहारों के दौरान लोगों को बिहार आने में सुविधा होगी और वे सुगमता से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।

Similar Posts