< Back
बिहार
किशनगंज में एक्टिव है ब्लैकमेलिंग गैंग,  बिहार में चल रहे इस स्‍कैम से आप भी जाएं सावधान...
बिहार

Bihar: किशनगंज में एक्टिव है ब्लैकमेलिंग गैंग, बिहार में चल रहे इस स्‍कैम से आप भी जाएं सावधान...

Swadesh Digital
|
27 Sept 2024 5:19 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान कर वाला मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि किशनंगज में में एक संगठित गैंग सक्रिय है, जो युवाओं को ठगी का शिकार बना रहा है।

युवाओं को फंसाकर ठगी कर रहे इस में गैंग में जेबा और नाजमीन नाम की दो महिलाएं शामिल हैं, जो पहले लड़कों से दोस्ती करती हैं और उन्हें मिलने के बहाने रूम पर बुलाती हैं। इसके बाद उनके साथी फरहान, असगर और अनवर मौके पर पहुंचकर लड़कों को धमकाते हैं और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं।

गिरोह पीड़ितों से निजी वीडियो के बहाने ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है। बताया जा रहा है कि हर मामले में जेबा और नाजमीन प्रमुख भूमिका में होती हैं, जबकि ठगी का शिकार बनने वाले युवकों की पहचान बदलती रहती है।

लोगों से सावधान रहने और ऐसी ठगी से बचने की अपील की जा रही है।

Similar Posts