< Back
बिहार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पटना में हनुमान मंदिर में पूजा की
बिहार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पटना में हनुमान मंदिर में पूजा की

Swadesh Digital
|
11 Oct 2020 1:36 PM IST

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर रविवार को पटना पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद जेपी नड्डा कदमकुआं स्थित जेपी आवास में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इसके बाद गया के लिए रवाना हो जाएंगे।



दो बजे जेपी नड्डा गया के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के बाद वे वहीं से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पूर्व कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अध्यक्ष को पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करनी थी पर व्यस्तता के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Similar Posts