< Back
बिहार
Supreme Court

Supreme Court

बिहार

Bihar SIR: बिहार SIR के बाद वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाता डिलीट, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांग लिया जवाब

Gurjeet Kaur
|
6 Aug 2025 3:38 PM IST

Bihar SIR : पटना। बिहार SIR के बाद वोटर लिस्ट से 65 लाख वोटर्स के नाम डिलीट हो गए हैं। इस मामले पर एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी ही एक याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है।

बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) के दौरान वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार तक चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट रोल में कहा गया है कि 65 लाख नाम हटा दिए गए हैं। लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई है कि किसका नाम मृत्यु के चलते कटा है और किसका नाम दूसरी जगह शिफ्ट होने की वजह से काटा गया है।

राजनीतिक दल द्वारा एक भी आपत्ति नहीं :

बुधवार को ही बिहार SIR के बारे में भारत के चुनाव आयोग ने एक जानकारी सार्वजनिक की है। ECI ने बताया कि, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है। SIR को लेकर 3659 लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि, ये सभी आम लोग हैं।

Similar Posts