< Back
बिहार
राहुल गांधी

क्राइम कैपिटल बन चुका है बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में राहुल गांधी ने NDA सरकार को घेरा

बिहार

क्राइम कैपिटल बन चुका है बिहार: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में राहुल गांधी ने NDA सरकार को घेरा

Gurjeet Kaur
|
6 July 2025 11:37 AM IST

Gopal Khemka Murder Case : पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को "भारत की क्राइम कैपिटल" बना दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि, आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साये में जी रहा है, अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह विफल है। राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, अब अन्याय और नहीं सहा जा सकता, यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार को बचाने का है। हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहां डर नहीं, तरक्की हो।

दरअसल, बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में जाने - माने व्यापारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder) की आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार देर रात गांधी मैदान के पास वारदात को अंजाम दिया गया।

होटल पनाश के पास हुई थी हत्या

गोपाल खेमका शुक्रवार देर रात अपनी कार से रोज की तरह पटना क्लब से लौट रहे थे लेकिन जैसे ही वो गांधी मैदान के पास बने होटल पनाश स्थित अपार्टमेंट के द्वार पर उतरें, कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसा दी। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।

घटना स्थल पर देरी से पहुंची पुलिस

उद्योगपति गोपाल खेमका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी पटना एसपी दो घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं। परिवार के लोगों ने सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, अपराधी लोगों को घर में घूसकर मार रहे हैं।

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव परिजनों से मिलने पहुंचे

घटना के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी घटनास्थल पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “आखिर बिहार में क्या हो रहा है, पुलिस क्या कर रही है? यह परिवार और कब तक बलि देता रहेगा? 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।”

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में सूचना मिली है कि व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल और मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर घेराबंदी कर जांच की जा रही है। CCTV की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है।"

Similar Posts