< Back
बिहार
मुफ्त बिजली की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी की सलाह पर किए - नीतीश कुमार
बिहार

Bihar Free Electricity: मुफ्त बिजली की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी की सलाह पर किए - नीतीश कुमार

Gurjeet Kaur
|
18 July 2025 3:57 PM IST

Bihar Free Electricity : मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि, राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सलाह के अनुरूप" है।

जद(यू) सुप्रीमो ने यह टिप्पणी पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय, मोतिहारी शहर में एक रैली में की, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया, जिन्होंने इस अवसर पर 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया।

राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ने गुरुवार को फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। उन्होंने जनसभा में कहा कि, "लोगों को अब बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। प्रधानमंत्री के जाने के बाद, हम वापस (पटना में) आएंगे और आवश्यक मंजूरी देंगे। यही कारण है कि आज दिन में बाद में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।"

बीते दिनों एक्स पर नीतीश कुमार ने कहा था कि, 'हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।'

'कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।'

Similar Posts