< Back
बिहार
हादसा : भागलपुर में ट्रक और बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत
बिहार

हादसा : भागलपुर में ट्रक और बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत

Swadesh Digital
|
19 May 2020 10:27 AM IST

पटना। बिहार के भागलपुर में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में नौ मजदूरों की मौत हो गई। नौगच्छिया इलाके में ट्रक और बस के बीच हुई दुर्घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर ट्रक में सवार थे। इसी दौरान ट्रक की बस से टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों के साथ बीते कुछ दिनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा में मंगलवार सुबह एक डीसीएम पलट गई, जिससे तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक प्रवासी गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के यवतमाल में आज सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ये प्रवासी मजदूर बस में सवार थे और इन्हें लेकर जा रही बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।

Similar Posts