< Back
Top Story
आजम खान को बड़ी राहत, 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा हुआ बेटा अब्दुल्ला आजम खान
Top Story

Abdullah Azam: आजम खान को बड़ी राहत, 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा हुआ बेटा अब्दुल्ला आजम खान

Deeksha Mehra
|
25 Feb 2025 12:54 PM IST

Abdullah Azam Khan Released from Jail : हरदोई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को आज जिला कारागार से रिहा हो गए हैं। अब्दुल्ला को 22 अक्टूबर 2023 को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर कारागार से हरदोई कारागार में शिफ्ट किया गया था। लगभग 17 महीने से वह हरदोई जेल में बंद थे। अब्दुल्ला की सभी मामलों में जमानत होने के बाद जिला कारागार हरदोई में रिहाई आदेश पहुंचने के बाद आज उन्हें हरदोई जिला कारागार से रिहा किया है।

बीते दिन सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय से उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को भेज दिए गए थे और आज जब उनकी रिहाई हो गई है। उनके समर्थकों का जमावड़ा जिला कारागार के बाहर गेट पर लगा हुआ है। जिनमे सपा के नेता भी शामिल हैं।

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा भी हरदोई पहुंची और उन्होंने कहा कि न्याय पालिका पर पहले भी भरोसा था अब भी है न्याय मिला है आगे भी मिलेगा।अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर उनके समर्थक रामपुर से लेकर कई अन्य जिलों के जिला कारागार पर पहुंचे।

समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी जिले में धारा 144 लगे होने का हवाला देकर जिला कारागार के आसपास भीड़ न करने की चेतावनी देता नजर आ रहा है। ऐसे में अब्दुल्लाह आजम के समर्थक छोटे-छोटे गुटों में कई जगह पर अलग-अलग खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर 2023 को न्यायालय ने सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फातिमा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

इस मामले में आजम खां सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं, जबकि अब्दुल्ला हरदोई जेल में बंद थे। डा. तजीन फातिमा रामपुर जेल में बंद थी, जो सात महीने 11 दिन बाद जमानत पर बाहर आ गई थीं। आजम खां अभी भी जेल में बंद हैं।

Similar Posts