
Religious Conversion in Sehore
MP NEWS: सीहोर में ईसाई प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन का का बड़ा खेल, पुलिस ने की छापेमारी
|Religious Conversion in Sehore : सीहोर। मध्य प्रदेश में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करवाने का बड़ा खेल चल रहा था। इसकी सूचना स्थनीय पुलिस और बजरंग दल के पास पहुंची। इस पर हर रविवार को आयोजित होने वाली ईसाई मिशनरियों की इस प्रार्थना सभा में पुलिस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, सीहोर के भेरूंडा तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पहाड़िया गांव है। यहाँ हर रविवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। इस प्रार्थना सभा में आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ों महिला और पुरुष अपने बच्चों के साथ पहुंचते हैं। सभी सभा में भाग लेते हैं, उनकी प्रार्थना को दोहराते है।
जानकारी के अनुसार, इस प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन कराने का खेल चल रहा है। इसी प्रार्थना सभा की आड़ में यहाँ लंबे समय से लोगों को ईसाई धर्म की शपथ दिलवाई जाती है। धर्म परिवर्तन करवाने वाली ईसाई मिशनरियों की प्रार्थना सभा में पुलिस और बजरंग दल ने छापेमारी की है। छापेमारी करते ही प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
धर्म परिवर्तन करवाए जाने की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि, ईसाई मिशनरी द्वारा गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को बुलाकर धर्म परिवर्तन करवाए जाने की शिकायत मिली थी। घटना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
मामले में आगे की जांच की जा रही है। अंदेशा हैं कि, ग्रामीणों पर दबाव बनाकर आर्थिक लाभ पहुंचाने और नौकरी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा हो। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।