< Back
खेल
Bhuvis hat-trick created a stir

Bhuvi's hat-trick created a stir

खेल

Bhuvneshwar Kumar: भुवी की हैट्रिक ने मचाया तहलका, IPL में विराट कोहली की टीम में शामिल हुआ था हैट्रिक हीरो

Rashmi Dubey
|
6 Dec 2024 11:28 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मैच में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के कप्तान हैं। उन्होंने झारखंड टीम के खिलाफ हैट्रिक ली है। अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर यूपी ने रोमांचक मैच 10 रन से जीत लिया है। यह मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

भुवनेश्वर ने यूपी के लिए हैट्रिक ली

इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य दिया। यूपी के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर ने हैट्रिक ली। झारखंड की पारी के दौरान भुवनेश्वर 17वां ओवर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन को आउट किया। अगली ही गेंद पर बाल कृष्ण को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही तीसरी गेंद पर विवेकानंद आउट हो गए। इस तरह भुवनेश्वर ने हैट्रिक पूरी की।

Similar Posts