< Back
देश
Akshara Singh Death Threat

Akshara Singh Death Threat

देश

Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी भरा कॉल, मांगी 50 लाख की रंगदारी

Deeksha Mehra
|
13 Nov 2024 8:47 AM IST

Akshara Singh Death Threat : पटना। सलमान खान और शाहरूख खान को धमकी मिलने के बाद अब भाेजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी भरा कॉल आया है। कॉलर ने उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलर ने उन्हें दो दिन का समय दिया है। बताया जा रहा है कि, अक्षरा को दो अलग-अलग नंबर्स से धमकी मिली है।

रकम नहीं मिली तो...

अक्षरा सिंह के मुताबिक काॅल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दाे। तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं। अगर पैसे समय पर नहीं दिए तो जान से मार देंगे। धमकी मिलने के बाद अक्षरा ने अपने एक करीबी काे लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी है।

गाली गलौच के बाद दी धमकी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन कर रही है। आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बताया है कि, 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर आरोपी एक्ट्रेस से गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद कॉलर ने एक्ट्रेस को धमकाते हुए कहा कि, अगर दो दिन तक पचास लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

बिग बॉस का भी रह चुकी हिस्सा

गौरतलब है कि, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म सत्यमेव जयते से डेब्यू किया था। उन्होंने सत्या, तबादला, मां तुझे सलाम जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इसके अलावा अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।


Similar Posts