< Back
भिंड
Ater election

भिंड की अटेर विधानसभा में पुनर्मतदान 

भिंड

भिंड की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में पुनर्मतदान , शाम पांच बजे तक 47.18 प्रतिशत वोटिंग हुई

स्वदेश डेस्क
|
21 Nov 2023 8:00 PM IST

भिंड। निर्वाचन आयोग के आदेश में भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में मंगलवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई। यह शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर 1223 वोटर हैं। शाम बजे तक 47 .18 प्रतिशत वोटिंग हुई। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था।

बीते 17 नवंबर को मतदान के दौरान गड़बड़ी शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने किशूपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 माध्यमिक शासकीय भवन किशूपुरा में पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को यहां पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर कुल 1223 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक यहां 10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था। ‎जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Similar Posts