< Back
मध्यप्रदेश
झाड़-फूंक के नाम पर छह महीने के बच्चे को जलाने वाला बाबा गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
मध्यप्रदेश

Shivpuri News: झाड़-फूंक के नाम पर छह महीने के बच्चे को जलाने वाला बाबा गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

Deeksha Mehra
|
18 March 2025 12:04 PM IST

Shivpuri Tantrik Baba Baby Burn Case : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झाड़-फूंक के नाम पर छह महीने के मासूम बच्चे को जलाने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने बताया कि, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। इसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा। बता दें कि, आरोपी बाबा ने धूनी की आग में छह माह के मासूम को उल्टा लटका दिया था, जिससे उसकी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा बना हुआ है।

SDOP विजय कुमार यादव के अनुसार, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने आरोपी बाबा रघुवीर पिता तोरन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम रामनगर, थाना कोलारस का निवासी है। अब पुलिस आरोपी बाबा को कोलारस एसडीएम कोर्ट में पेश करेगी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कोलारस में 13 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे 6 माह के मासूम मंयक को उसकी मां तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। झाड़-फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया।

घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर्स ने बताया कि, घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया है। बच्चे की दृष्टि वापस आएगी या नहीं यह अगले 72 घंटे में पता चलेगा। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बच्चे के माता-पिता आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे थे। वे कह रहे थे कि बच्चा चाय बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार को फरियादी बनाकर तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया।


Similar Posts