< Back
IPL 2025
प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा

IPL 2025

Prasidh Krishna: आशीष नेहरा की कोचिंग ने बदली गेंदबाज की किस्मत, ये खिलाड़ी बना IPL 2025 का बेस्ट पेसर

Rashmi Dubey
|
20 April 2025 2:44 PM IST

Purple Cap named after Gujarat Titans fast bowler: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया और सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम की इस सफलता में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने 4 विकेट झटके और पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। उनकी इस सफलता के पीछे टीम के हेड कोच आशीष नेहरा की रणनीति और मार्गदर्शन को भी अहम माना जा रहा है।

नेहरा की छाया में निखरे प्रसिद्ध

प्रसिद्ध कृष्णा ने IPL 2025 में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। सात मैचों में 14 विकेट लेकर इस सीजन के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट महज 11.5 है यानी वो लगभग हर दूसरे ओवर में एक विकेट निकाल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कभी इतना असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इस सीजन में उनका अंदाज़ बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है।

गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद आशीष नेहरा की कोचिंग में उन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। पहले सीजनों में उनकी इकॉनमी 9 के आसपास रहती थी। वहीं इस बार 7.44 की इकॉनमी से रन रोके हैं। साथ ही उनका गेंदबाजी औसत घटकर 14.35 रह गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने IPL 2025 में दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं इस तेज गेंदबाज ने अपनी कीमत को सही साबित किया है। हालांकि, उनका पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 41 रन लुटा दिए थे।

इसके बाद उन्होंने जो लय पकड़ी, वह आज तक बरकरार है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके बाद उन्होंने RCB, SRH और Rajasthan Royals के खिलाफ प्रभावी गेंदबाजी की और हर मैच में अपनी टीम के लिए अहम विकेट चटकाए। एलएसजी के खिलाफ भी 26 रन देकर 2 विकेट लेकर उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी।

Similar Posts