< Back
Top Story
आसाराम बापू ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश उल्लंघन, इंदौर के आश्रम में दे रहे प्रवचन
Top Story

Indore News: आसाराम बापू ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश उल्लंघन, इंदौर के आश्रम में दे रहे प्रवचन

Deeksha Mehra
|
22 Feb 2025 12:18 PM IST

Asaram Bapu Sermon in Indore Ashram : इंदौर। नाबालिग से रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू इन दिनों इंदौर के आश्रम में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक मेडिकल के आधार पर 31 मार्च तक सशर्त जमानत दी है। आसाराम पर आरोप है कि कोर्ट से मिली जमानत की शर्तों का उन्होंने उल्लंघन किया है। इंदौर स्थित आश्रम में वें हजारों लोगों को प्रवचन दे रहे हैं। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आसाराम अपने इंदौर स्थित आश्रम में पहुंचे हैं। यहां वें अपने समर्थकों से मिल रहे हैं, उन्हें प्रवचन दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, हजारों की सख्या में भीड़ उनको सुनने के लिए आश्रम पहुंच रही है। प्रवचन सुनने आए लोगों के मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट वॉच बाहर ही निकलवा रहे हैं।

प्रवचन सुनने वाले हॉल में कोई डिवाइज अलॉउड नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि आसाराम के आश्रम के बाहर गार्ड तैनात किए गए हैं। एक टीन के शेड को सफेद कपड़े से पूरा ढका गया है। यहीं समर्थक बैठकर उनका प्रवचन सुन रहे है।

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन

गौरतलब है कि, आसाराम बापू को 31 मार्च तक सशर्त जमानत मिली है, लेकिन अब वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। वे प्रवचन देने के साथ लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, जबकि कोर्ट ने किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था। प्रवचन देने एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में आसाराम अपने आश्रम में प्रवचन दे रहे हैं।

बता दें कि, इंदौर आश्रम से आसाराम की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ दिन पहले चेकअप करवाने के लिए आसाराम अस्पताल गए थे। इस दौरान कुछ समर्थ पहुंचे। फिर लोगों ने आसाराम की आरती भी उतारी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Similar Posts