< Back
महाराष्ट्र
गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
महाराष्ट्र

Anurag Kashyap Controversial Statement: गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

Deeksha Mehra
|
21 April 2025 1:32 PM IST

Anurag Kashyap Controversial Statement on Brahmin Society : मुंबई। ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देने के बाद बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज करवा दी है।

फिल्मों के लिए कुछ भी आप बयान दोगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस गहना वशिष्ट ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करवाने की मांग की है। गहना ने कहा कि अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया है ,यह बहुत बेकार है ब्राह्मणों को क्या टॉयलेट समझ रखा है? फिल्मों के लिए कुछ भी आप बयान दोगे? नशे में थे? आप इस तरह से जो बयान दे रहे हैं? इस तरह से बयान किसी और धर्म के लिए दिया होता तो अब तक फतवे जारी हो गए होते हैं।

ये है पूरा मामला

मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है। ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ "आपत्तिजनक और अपमानजनक" टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है। गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है।

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी बोला था हमला

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस मामले पर कहा है कि यह नीच व्यक्ति अनुराग कश्यप सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदी बातें कहकर बच जाएगा? अगर उसने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं शांति नहीं मिलेगी। इस गंदे मुंह वाले के नफरत भरे बोल अब और बर्दाश्त नहीं। हम चुप नहीं रहेंगे।

मेरे परिवार को बीच में मत लाओ

हालांकि अनुराग कश्यप ने उनके बयान पर वबाल होने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि, यह इसलिए है क्योंकि उनके पोस्ट को गलत तरह से समझा गया है। साथ ही अपील की है कि जो कहना है मुझे कहो, लेकिन मेरे परिवार को इसमें मत लाओ।

बता दें कि, अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कई जगहों पर फिल्ममेकर के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।उन्होंने दावा किया है कि इस स्टेटमेंट के बाद से ही उनकी फैमिली और खासकर बेटी को धमकियां मिल रही हैं।


Similar Posts