< Back
नई दिल्ली
Death Threat to Union Minister Sanjay Seth

Death Threat to Union Minister Sanjay Seth

नई दिल्ली

Death Threat: 50 लाख रुपये दो नहीं तो...केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से मांगी रंगदारी, मामले की जांच शुरू

Deeksha Mehra
|
7 Dec 2024 9:34 AM IST

Death Threat to Union Minister Sanjay Seth : दिल्ली। देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक थाने में इसे लेकर FIR दर्ज कराई है। सांसद संजय सेठ को मैसेज के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी। इस संबंध में डीसीपी ने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद से मामले की तफ्दीश शुरू हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि, केंद्रीय मंत्री को जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है, वह रांची के कांके का पाया गया है।

50 लाख की मांगी रंगदारी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को बीते दिन शुक्रवार 6 दिसंबर को लगभग 4- 5 बजे मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसमें लिखा था कि, पचास लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे। मैसेज को देखकर केंद्रीय मंत्री झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिकायत की। बता दें कि संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं।

सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लिखा था पत्र

हाल ही में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री सेठ ने गृह विभाग को पत्र लिखा था जिसमें उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी। चुनाव के दौरान उन्होंने झारखंड के विभिन्न इलाकों में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था। गृह विभाग ने इस मामले में डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था।

इन्हे मिल चुकी धमकी

बता दें कि इससे पहले बिहार में पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके अलावा मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को भी धमकी मिलने के मामले सामने आए थे।

जानकारी के अनुसार लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले यह खुलासा हुआ था कि यादव के समर्थकों ने ही सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस धमकी का खेल रचा था। इसके बाद सांसद यादव ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए और अन्य मामलों का हवाला देते हुए जांच की मांग की थी।


Similar Posts