< Back
Top Story
Chhattisgarh CD scandal

Chhattisgarh CD scandal

Top Story

Chhattisgarh CD scandal: रायपुर कोर्ट में विनोद वर्मा समेत सभी आरोपियों की हुई पेश, भूपेश बघेल की भी लगी हाजिरी

Deeksha Mehra
|
25 Feb 2025 2:25 PM IST

Chhattisgarh CD scandal : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले के सभी आरोपियों की आज रायपुर कोर्ट में पेशी हुई। इसमें कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य शामिल हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भी कोर्ट में हाजिरी लगी।

न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत के रायपुर कोर्ट में हाजरी देने के बाद भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी। वहीं विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे। बता दें कि इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।

बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने बताया, कैलाश मुरारका सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया। मामले में अब 4 मार्च को बहस होगी। CBI ने बताया है कि 2017 बॉम्बे के मानस नाम ने CD को जारी किया है. उससे पैसे का लेन-देन हुआ है। बता दें कि कोर्ट ने सीडी कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था।

6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई पर था पॉज

बीते लगभग 6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई रुकी हुई थी। सीबीआई ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही।

इस वजह से फैसला ही नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी। अब पिछले माह दिल्ली की कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में ही केस की सुनवाई की जाएगी। इसके बाद सीडी कांड केस की डायरी दिल्ली से सीधे रायपुर कोर्ट भेजी गई। इसके बाद रायपुर कोर्ट ने सभी आरोपियों को आज की हियरिंग के लिए समन जारी किया।

ये है सीडी कांड मामला

27 अक्टूबर 2017 में अश्लील सीडी कांड की शुरूआत पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी। भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी। इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति मंत्री राजेश मूणत है।

इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, लेकिन सीडी के सामने आने के बाद मंत्री राजेश मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।

कथित सीडी के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि उनके निवास से इस अश्लील सीडी के वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद जब्त किया था। यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई थी।

Similar Posts