< Back
छत्तीसगढ़
अंबिकापुर में CAF जवान के घर से AK-47 और 90 कारतूस चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप
छत्तीसगढ़

CG NEWS: अंबिकापुर में CAF जवान के घर से AK-47 और 90 कारतूस चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

Deeksha Mehra
|
3 April 2025 9:26 AM IST

Ambikapur AK-47 Theft CAF Jawan : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) जवान के घर से अज्ञात चोरों ने AK-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस चोरी कर लिए। जवान आशीष तिर्की के घर से न केवल हथियार चोरी हुआ, बल्कि चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, CAF जवान आशीष तिर्की, जो बलरामपुर जिले में जिला पंचायत CEO के गनमैन के रूप में तैनात हैं, 2 अप्रैल 2025 को अपने परिवार के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। छुट्टी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफल AK-47 और 90 जिंदा कारतूस को थाने में जमा करने के बजाय घर में ही रख दिया था। दोपहर को जब आशीष अपने परिजनों के साथ घर लौटे, तो उन्होंने दरवाजा खुला पाया।

घर के अंदर का सामान तहस-नहस था, आलमारी खुली हुई थी, और उनकी AK-47 राइफल व कारतूस गायब थे। इसके अलावा, चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात भी चुरा लिए।आशीष ने तुरंत इसकी सूचना गांधीनगर थाने को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

देर रात तक जब चोरों का कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई। अंबिकापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बता दें कि, पुलिस या सशस्त्र बल के जवानों को छुट्टी पर जाने से पहले अपनी सर्विस राइफल और कारतूस नजदीकी थाने में जमा करना अनिवार्य होता है। यह नियम शासकीय हथियारों की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है। हालांकि, आशीष तिर्की ने इस नियम का पालन नहीं किया और अपनी AK-47 राइफल को घर में ही रखकर छुट्टी पर चले गए। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने हथियार और कारतूस चुरा लिए।

AK-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस की चोरी की खबर ने पुलिस महकमे में सनसनी मचा दी है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में किसी सशस्त्र बल के जवान के घर से सर्विस हथियार चोरी होने की घटना सामने आई है।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हथियार को खोजने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, देर रात तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।


Similar Posts