< Back
मनोरंजन
कैफे पर फायरिंग के बाद बोले कपिल शर्मा - हम टूटे नहीं है, फिर से लौटेंगे
मनोरंजन

Kap’s Cafe: कैफे पर फायरिंग के बाद बोले कपिल शर्मा - 'हम टूटे नहीं है, फिर से लौटेंगे'

Tanisha Jain
|
11 July 2025 2:36 PM IST

कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में फायरिंग, टीम बोली - सपनों पर वार हुआ है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।

Kap’s Cafe: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘KAP’S CAFE’ में फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह कैफे कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फायरिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कैफे के शीशे पर करीब 9 राउंड फायरिंग की गई। जांच में सामने आया है कि यह हमला खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हो सकता है। आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।

'हम नहीं हार मानेंगे', टीम का बयान


इस घटना के बाद 'कैप्स कैफे' की टीम ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,“हमने ये कैफे सिर्फ बिजनेस के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में खोला था जहां लोग शांति और खुशी महसूस कर सकें। बातचीत, कॉफी और अपनापन यही हमारा सपना था। लेकिन इस सपने पर गोलियों की आवाज ने हमला किया। यह दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।”

“आपके मैसेज और दुआओं ने हमारे दिल को छू लिया। हम सब मिलकर इस हिंसा के खिलाफ खड़े होंगे और 'कैप्स कैफे' को फिर से एक खुशहाल और सुरक्षित जगह बनाएंगे।”

“हमने कैप्स कैफे को प्यार और गर्मजोशी के साथ बनाया था। हिंसा का इससे टकराव बेहद दुखद है। हम डरे नहीं है। हम फिर से लौटेंगे, और इस बार और भी मजबूत होकर। धन्यवाद और फिर मिलते है, एक बेहतर आसमान के नीचे।”

भारत में भी बढ़ाई गई सुरक्षा


हमले के बाद भारत में भी पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई पुलिस की एक टीम कपिल शर्मा के लोखंडवाला स्थित फ्लैट पर पहुंची और वहां की सुरक्षा का जायजा लिया। स्थानीय सिक्योरिटी से भी बातचीत की गई। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कपिल को किसी तरह की धमकी मिली है या नहीं।

कपिल शर्मा का रिएक्शन


कपिल शर्मा की ओर से इस हमले पर कोई सीधा बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, वे इस घटना से बेहद दुखी है और अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

Similar Posts