< Back
दक्षिण भारत
Allu Arjun gets 14-day Police Remand

Allu Arjun gets 14-day Police Remand 

दक्षिण भारत

Allu Arjun Remand: अभिनेता अल्लू अर्जुन को झटका, कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा जेल

Deeksha Mehra
|
13 Dec 2024 4:22 PM IST

Allu Arjun gets 14-day Police Remand : पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली क्रिमनल कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद नामपल्ली क्रिमनल कोर्ट में सुनवाई कर रही बेंच ने सरकारी वकील से पूछा कि आरोपी अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ क्या विशेष आरोप है ? वकील ने कहा, आरोपी जानबूझकर वहां गए थे, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि कुछ अप्रिय घटना घटेगी। पुलिस ने अभिनेता को भारी भीड़ को देखने के बाद वहां न जाने का निर्देश दिया था, लेकिन आरोपी ने पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए एहतियाती उपाय दिखाने में सरासर लापरवाही दिखाई।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 4 दिसंबर 2024 को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में जबरदस्त भीड़ इकट्ठी हो गई थी। यह भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित करना पुलिस और थिएटर प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो गया।

नतीजा फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा, महिला के 13 साल के बेटे को भी इस भगदड़ में गंभीर चोटें आईं, और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में संध्या थिएटर के मालिक संदीप, सीनियर मैनेजर नागराजू, और मैनेजर विजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, अल्लू अर्जुन पर भी आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने के लिए थिएटर में आकर स्थिति और भी गंभीर कर दी थी। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।



Similar Posts