
accountant caught taking 40 thousand bribe
MP में लोकायुक्त का एक्शन: धार जिले की जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते धराया
|MP Lokayukta Action : धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिले के गंधवानी जनपद पंचायत के लेखपाल मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त को लेखपाल मनोज की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त को ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने शिकायत की थी कि, गंधवानी जनपद पंचायत का लेखापाल मनोज कुमार बैरागी ने सीसी रोड डिमांड को जिला पंचायत कार्यालय भेजने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी, नहीं तो काम नहीं करने की बात कही थी। इस पर गुलाब सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को शिकायत कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाई उसके बाद लेखपाल को ट्रैप करने का प्लान बनाया।
ऐसे किया ट्रैप
लोकायुक्त पुलिस के तय प्लान के अनुसार शुक्रवार 9 नवम्बर को आवेदक गुलाब सिंह रिश्वत की रकम लेकर कार्यालय पहुंचा। लेखापाल मनोज बैरागी को रिश्वत के पैसे देकर काम जल्दी करने की अपील करने लगा। पैसे आरोपी मनोज ने जेब में ही रखे थे कि, पीछे से लोकायुक्त की पूरी टीम आ गई और लेखपाल मनोज को चालीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।