< Back
छत्तीसगढ़
ABVP blocked roads in Gariaband

ABVP blocked roads in Gariaband

छत्तीसगढ़

ABVP Protest: गरियाबंद में ABVP ने किया चक्काजाम, कॉलेज व स्कूल भवन की मांग की अनदेखी से गुस्साए छात्र

Deeksha Mehra
|
19 Nov 2024 2:01 PM IST

BVP Blocked Roads in Gariaband : छत्तीसगढ़। गरियाबंद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैंकड़ों छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज व स्कूल भवन की मांग पूरी न होने से गुस्साए छात्र मंगलवार को सडकों पर उतर गए हैं। छात्रों ने गोहरपदर के पास NH130 C को जाम किया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार , गोहरापदर में कॉलेज खुले हुए लगभग पांच साल से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कॉलेज का कोई भवन या बिल्डिंग नहीं है। हायर सेकेंडरी स्कूल की भी कोई बिल्डिंग नहीं है। बीस साल से ज्यादा समय से पुराने अतिरिक्त कक्ष में चलाया जा रहा है।

कई बार शिकायत की लेकिन नहीं हुई सुनवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक उरमाल के हायर सेकेंडरी भवन को तोड़ दिया गया, लेकिन ठेकेदार ने यहां का काम डेढ़ साल से बंद करके रखा है। शिफ्ट में संस्था का संचालन होने से समय को लेकर छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि, अपनी मांगों और परेशानियों को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद हमें ये रास्ता अपनाना पड़ा।

ABVP पदाधिकारी क्षितिज नारायण तिवारी ने बताया कि हम भाजपा सरकार में महीनों से मांग को रखते आ रहे है, लेकिन हमारी मांगों पर विचार करना तो दूर अब तक किसी ने ठोस आश्वासन तक नहीं दिया। शासन प्रशासन के रवैए से गुस्साए छात्र नेशनल हाइवे 130 सी को गोहरापदर के पास जाम कर दिया।

Similar Posts